बीकानेर. रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ चुका बीकानेर में एक बार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को बीकानेर में 3 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं पिछले 5 दिनों में बीकानेर में कुल 16 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से 1 की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 56 हो गई है.
बता दें कि, मंगलवार को सुथारों की गुवाड़ क्षेत्र में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए है. वहीं एक पॉजिटिव सुनारों की गुवाड़ से मिला है. ऐसे में बीकानेर में अब एक और नया कोरोना पॉजिटिव क्षेत्र बन गया है. अब तक बीकानेर में कुल 56 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 37 रिकवर हो चुके हैं और 3 की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि सुथारों की गुवाड़ में रहने वाला दंपत्ति 15 मई को मुंबई से बीकानेर आया था. वहीं सुनारों की गुवाड़ से सामने आया पॉजिटिव उसी मृतक के संपर्क में शामिल है, जिसकी शनिवार को मौत हुई थी.