राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना के 28 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 1462 पर - बीकानेर की खबर

बीकानेर में मंगलवार को कोरोना के 28 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 1462 केस सामने आ चुके हैं. वहीं, कोरोना के चलते शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगाया हुआ है.

bikaner corona update, बीकानेर कोरोना अपडेट
28 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

By

Published : Jul 21, 2020, 5:39 PM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों के बीच मंगलवार को एक बार फिर कोरोना के 28 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मंगलवार को आधे घंटे के अंतराल में जारी हुई दो सूची में कुल 28 पॉजिटिव सामने आए हैं. जिले में कोरोना लगातार अब कम्युनिटी स्प्रेड का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है.

बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 1462 पर

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 28 पॉजिटिव केस बीकानेर के है. जिले में अब तक कोरोना के कुल 1462 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिनमें 34 की मौत हो चुकी है. मीणा ने बताया कि अब तक 679 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अब तक 749 एक्टिव केस हैं.

पढ़ेंःवसुंधरा राजे के खिलाफ बेनीवाल के Tweet पर भड़के भाजपा नेता, नड्डा, पूनिया और कटारिया ने दी नसीहत

सोमवार शाम को बीकानेर में 26 पॉजिटिव को रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि अब तक कुल 52,000 के करीब कोरोना की जांच की जा चुकी है. हालांकि कोरोना के चलते शहर के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया हुआ है. मंगलवार से जिला कलेक्टर नमित मेहता आदेश जारी कर आवश्यक कार्य से निकलने वाले लोगों के लिए सुबह 8 से 10 और शाम को पांच से सात बजे तक कर्फ्यू में छूट दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details