डूंगरगढ़/बीकानेर/धौलपुर.सड़कों पर वाहन ध्यान से ना चलाने पर या सड़क नियमों का पालन ना करने पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इनमें कई बार लोग घायल हो जाते हैं. वहीं कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. पिछले 24 घंटे में बीकानेर जिले में 2 सड़क हादसे हुए हैं.
तीनों हादसों में सबसे पहले बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ के लखासर गांव के बस स्टैंड पर हुआ. दूसरा हादसा धौलपुर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों के साथ हुआ. वहीं तीसरा हादसा बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर हुआ है. इन तीनों हादसों में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही इन हादसों में 30 लोग गंभीर घायल हुए हैं.
ये पढ़ें:बीकानेर सड़क हादसे को लेकर CM गहलोत ने जताई संवेदना
लखासर गांव के बस स्टैंड पर पहला हादसा
लखासर गांव के बस स्टैंड पर रविवार को सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को एक कार ने बेदर्दी से कुचल डाला. हादसे में बस का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं कार में सवार एक युवक युवती भी गम्भीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर बिखरे शवों को उठवाकर उन्हें श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया. जहां शवों को मोर्चरी में रखवाया गया. थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि लाडनू तहसील के ऑडिट गांव निवासी बजरंग लाल अपनी बहन गोमती के साथ किसी कार्य से बीकानेर गया हुआ था. वापस आते समय जब गाड़ी लखासर गांव के बस स्टैंड के पास पहुंची तो अचानक सड़क पर बाइक पर सवार हंसराज की बाइक सामने आ गई. बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठे लोगों पर चढ़ गई.
ये पढ़ेंः बीकानेरः एक ही परिवार के चार सदस्यों की सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में लाडनू तहसील के ऑडिट गांव निवासी कार चालक बजरंग लाल और उसकी बहिन गोमती गम्भीर रूप से घायल हो गए. इन दोनों के शरीर पर काफी गम्भीर चोटें आई हैं. गोमती तो उछलकर कार से बाहर आ गिरी थी. वहीं बाइक सवार हंसराज भी घायल है. गम्भीर रूप से घायल हुए कार सवारों का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है.