राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में कोरोना का प्रकोप जारी, 169 नए पॉजिटिव मामले आए सामने - bikaner news

बीकानेर में कोरोना का कहर खतम होने का नाम नही ले रहा है. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में 169 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,330 पर पहुंच गया है.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bikaner news, rajasthan news,
बीकानेर में आए 169 नए पॉजिटिव मामले

By

Published : Aug 25, 2020, 10:18 PM IST

बीकानेर.जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को शाम को आई रिपोर्ट में 169 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बीकानेर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,330 पर पहुंच चुका है. बीकानेर में अब तक एक दिन में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज मंगलवार को आए हैं.

बीकानेर में आए 169 नए पॉजिटिव मामले

मंगलवार को बीकानेर में आई पहली रिपोर्ट में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी पॉजिटिव आए हैं. साथ ही मंगलवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बता दें कि, बीकानेर में लगातार तीसरे दिन भी 169 पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले सोमवार को 131 और रविवार को 154 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.

जिले में अब तक कुल 4,330 पॉजिटिव सामने आए हैं. अब तक बीकानेर में कुल 78 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही अब तक जिले में कोरोना के 928 केस एक्टिव हैं. बीकानेर में अब तक 3,336 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. मंगलवार को सामने आए पॉजिटिव में एक निजी ऋण कंपनी के 5 कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं.

पढ़ें:अच्छी पहल : स्कूलों से ड्रॉप आउट हुए प्रवासी मजदूरों के बच्चे पूरे साल ले सकेंगे Admission

बीकानेर में एक ओर जहां लगातार पॉजिटिव सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बीकानेर में जिला प्रशासन के निर्देशों पर चिकित्सा विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. जिसके बाद अब तक 11,8000 लोगों की जांच की जा चुकी है.

बीकानेर में जारी कोरोना का कहर, 155 नए पॉजिटिव केस मिले..

बीकानेर में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 155 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4,316 पर पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details