राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रविवार को बीकानेर में 154 पॉजिटिव मरीज आए सामने, 4000 के पार पहुंचा आंकड़ा - Corona virus news bikaner

बीकानेर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट में जिले से 154 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद अब जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4000 के पार पहुंच चुका है.

Corona virus news bikaner, राजस्थान न्यूज
बीकानेर में 154 पॉजिटिव मरीज आए सामने

By

Published : Aug 23, 2020, 11:48 PM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण का प्रसार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार सामने आ रहे संक्रमण के मामलों के बीच रविवार को एक बार फिर बीकानेर में बड़ी संख्या में पॉजिटिव सामने आए हैं.

बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को बीकानेर में 154 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र डूंगरगढ़ और कोलायत के अलावा अधिकांश बीकानेर शहरी क्षेत्र से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 4037 पहुंच गया है, तो वहीं अब तक जिले में 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.

पढ़ें-सीकर में रविवार को मिले 90 नए Positive, आंकड़ा 2500 पार

मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 4037 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जिनमें से अब तक 73 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. बीकानेर में अब तक 3100 पॉजिटिव रोगी रिकवर होकर नेगेटिव हो चुके हैं, तो वहीं अब 864 एक्टिव केस बीकानेर में है. बीकानेर में कोरोना संक्रमण के लगातार सामने आ रहे मामलों के बीच जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने को लेकर निर्देश दिए थे और बीकानेर में रविवार को पूरी तरह से बाजार बंद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details