बीकानेर.जिले में कोरोना के आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 153 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,695 पर पहुंच गया है. वहीं, एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है.
इन सभी संक्रमितों में से 8 पॉजिटिव बीछवाल थाना के कांस्टेबल हैं. वहीं, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 17 जवान और कार्मिक भी पॉजिटिव आए हैं. बता दें कि बीछवाल थाना के दो कांस्टेबल पहले ही पॉजिटिव आ चुके थे. ऐसे में बीछवाल थाने से अब तक कुल 10 पुलिसकर्मी पॉजिटिव आ चुके हैं.
पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना का कहर जारी, 11 नए मामले आए सामने
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को सामने आए 153 पॉजिटिव में से ग्रामीण क्षेत्र खाजूवाला, बरसिंगसर से भी पॉजिटिव मामले आए हैं. वहीं, गुरुवार को जिले में इस बीमारी से एक मौत भी दर्ज की गई. जिले में अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. बीकानेर में अब तक कुल 2,821 पॉजिटिव रिकवर हो चुके हैं. वहीं, कुल 70 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. साथ ही जिले में अब 804 केस एक्टिव हैं.