बीकानेर. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच बीकानेर में भी अब तक कुल 34 पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनमें से एक पॉजिटिव महिला की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. वहीं बीकानेर के लिए एक सुखद खबर सामने आई है कि बीते दिन बीकानेर में कुल 75 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक भी पॉजिटिव नहीं आई है.
वहीं दूसरी ओर पीबीएम अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के इलाज में डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली है. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती चूरू के 10 पॉजिटिव रोगियों की तबीयत में लगातार हो रहे सुधार के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें बीकानेर से डिस्चार्ज कर वापस चूरू भेज दिया गया है, जहां उन्हें आइसोलेशन में 14 दिन तक रखा गया है.
वहीं बीकानेर के कुल 33 पॉजिटिव मरीजों में से 15 की तबीयत में सुधार हुआ है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में बीकानेर में पिछले 5 दिनों में 25 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टरों में भी उत्साह दिख रहा है.