बीकानेर. संस्कृति मंत्रालय की ओर से 25 फरवरी से 5 मार्च तक बीकानेर में आयोजित हो रहे 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं. इस राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 27 फरवरी को शामिल होंगी और राज्यपाल कलराज मिश्र 25 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने मंगलवार रात को अधिकारियों के साथ चर्चा की. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण भेजा गया है.
27 को आएंगी राष्ट्रपति: संस्कृति महोत्सव में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 फरवरी को बीकानेर आएंगी और इस दौरान उनका विश्व प्रसिद्ध देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में भी दर्शन का कार्यक्रम है. हालांकि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर अधिकारिक कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति करीब सुबह 11 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगी और उसके बाद देशनोक मंदिर में दर्शन करेंगी. वहां से बीकानेर में करणी सिंह स्टेडियम में संस्कृति महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगी और 27 फरवरी की शाम को ही वापस उनका दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.
पढ़ें:आदिवासी संस्कृति का कलाकुंभ आदि महोत्सव सम्पन्न, 7 राज्यों के कलाकारों ने दी अद्भुत प्रस्तुति