राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

बीकानेर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने आजाद भारत के सभी चुनाव में मतदान कर चुकी 106 वर्षीय मतदाता हकीम अन बानो को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया.

National Voters Day in Bikaner, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
बीकानेर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

By

Published : Jan 25, 2020, 9:31 PM IST

बीकानेर. जिले में शनिवार को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया.

बीकानेर में 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में बीकानेर के पूर्व और पश्चिम विधानसभा के 5-5 युवा मतदाताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया. साथ ही कार्यक्रम में आजाद भारत के सभी चुनाव में मतदान कर चुकी 106 वर्षीय मतदाता हकीम अन बानो को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पाल गौतम ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

इस अवसर पर चुनाव कार्य में सक्रिय भागीदारी और उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया. वहीं इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है.

यह भी पढ़ें- बीकानेर: हाईवे पर टूटी सड़क और जमा गंदा पानी के विरोध में प्रदर्शन

इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गोरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चौधरी सहित बड़ी संख्या में आमजन भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details