बीकानेर.जिले में कोरोना संक्रमण अब काफी बढ़ चुका है. यहां लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में बीकानेर में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है और 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है. इसके साथ ही बीकानेर में अब तक कुल 58 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2787 पर पहुंच गया है.
पढ़ें:जोधपुर: लगातार दूसरे दिन 5 लोगों की कोरोना से मौत, 128 नए संक्रमित आए सामने
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव केस में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों से भी सामने आए हैं. वहीं, अधिकांश शहरी क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट में बीकानेर शहर के बड़े बिजनेस टाइकून भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
पढ़ें:जयपुर में ई-रिक्शा पर ऑडियो संदेश के जरिए लोगों को किया जा रहा जागरूक