भीलवाड़ा. जिले में 29 अप्रैल को मतदान होंगे. इस संबंध में ईटीवी भारत ने युवाओं से उनके मन की बात जानी जहां उन्होंने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ,शिक्षित युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर मतदान करने की बात कही. वहीं युवा हर्षवर्धन ने कहा कि इस बार जो भी सरकार आए वो युवाओं को रोजगार दे. ऐसी सरकार बने जो देश हित में काम करें इन्हीं मुद्दे को लेकर हम मतदान करेंगे.
भीलवाड़ा में इन मुद्दों पर युवा करेंगे मतदान, क्या कहा खुद सुनें
लोकसभा चुनाव के मतदान के 5 दिन पहले युवाओं ने बताया कि जो सरकार देश के हित, बेरोजगारी, गरीबी और आतंकवाद इन मुद्दों पर ध्यान देगा. उस ही सरकार को मतदान करने को कहा.
युवाओं ने बेरोजगारी बताई सबसे बड़ी समस्या
युवा छात्रा साक्षी बेरवा ने कहा कि मै इस में इस बार पहली बार मतदान करूंगी. पहली बार मतदान देश का विकास, गरीब परिवार को सहायता मिले इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं मतदान करने जाऊंगी.वहीं निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान को लेकर प्रतिदिन लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं.