भीलवाड़ा.शहर के महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) परिसर में गुरुवार देर शाम एक युवक ने खुद के सिर पर गोली (Youth shot himself in Bhilwara) मार ली. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. शुक्रवार को युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी के अनुसार युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया. उदयपुर में युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर शाम सूचना मिली की महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में एक युवक ने खुद के सिर पर गोली मार ली है. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.