भीलवाड़ा. कोरोना माहमारी के चलते दूसरे गावों और शहरों से आने वाले व्यक्तियों को कोरोना फॉइटर्स टीम द्वारा क्वॉरेंटाइन किया जा रहा. वहीं भीलवाड़ा के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में शक्करगढ़ थाना क्षेत्र के शेरपुरा गांव में कमलेश पिता किशन मीणा ने परिवार से 14 दिन तक अलग रहने के लिए कुछ यूं किया हैं.
किशन मीणा खेत में रखवाली करने के लिए बनाई गई झोपड़ी के ऊपर रहकर ही 14 दिन बिताने का फैसला लिया है. कोरोना फॉइटर्स में लगे शिक्षकों ने बताया कि किशन का खाना-पीना भी यहीं होता है. ये 16 अप्रैल को ही गांव आया और 1 मई तक आइसोलेशन में हैं.