राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में बेहोश होने से युवक की मौत - युवक की मौत

भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में संचालित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड परिसर में निजी कंपनी में कार्यरत अंदर ग्राउंड खनन करते समय युवक की बेहोश होने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने गुलाबपुरा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पर कार्रवाई की मांग की.

etv bharat hindi news, bhilwara news
हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में बेहोश होने से युवक की मौत

By

Published : Sep 11, 2020, 1:43 AM IST

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में संचालित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी परिसर में संचालित निजी कंपनी टीडीएमसीएल में शाहपुरा क्षेत्र के करमडास गांव का 28 वर्षीय गोपाल लाल शर्मा इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है. जहां माइंस में अंदर ग्राउंड खनन करते समय युवक बेहोश हो गया. जिसकी गुलाबपुरा अस्पताल में ले जाते समय मौत हो गई.

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में बेहोश होने से युवक की मौत

मौत की सूचना पर क्षेत्रवासियों और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और सभी कर्मचारी और क्षेत्रवासी गुलाबपुरा सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित होते हुए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के खिलाफ नारे लगाने लगे.

पढ़ेंःभीलवाड़ा में हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

सूचना मिलते ही गुलाबपुरा सीआई दलपत सिंह भी मौके पर पहुंचे. जहां मृतक के गोपाल शर्मा ने बताया कि उसका भाई हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में में काम करता था. गुरुवार को काम करते समय वो अचानक बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के 2 बच्चे है. ऐसे में परिवार की देखभाल अब कौन करेगा. वहीं गुलाबपुरा थाना अधिकारी दलपत सिंह ने कहा कि मृतक की मौत की खुलासा होने पर ही जांच शुरू की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details