राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में सड़क हादसा, पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत - rajasthan road accident

भीलवाड़ा जिले की फुलियाकलां थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 148डी पर अरवड़ चौराहे के निकट सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां, पिकअप गाड़ी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. शव फुलियाकलां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.

youth died in road accident in bhilwara
भीलवाड़ा में सड़क हादसा

By

Published : Jul 26, 2021, 5:01 PM IST

भीलवाड़ा. हादसे के बाद पिकअप गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फुलियाकलां थाना क्षेत्र के अरवड़ पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी रखवाया.

पुलिस की मानें तो फूलियाकलां उपखंड क्षेत्र के अरवड़ चौराहे से गुजर रहे राजमार्ग 148डी पर सड़क हादसे कि हमारे को सूचना मिली. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे, जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं, पिकअप चालक मौके से फरार हो गया था.

पढ़ें :कार बनी कालः 2 साल की मासूम को कुचला... घटना सीसीटीवी में कैद

मृतक की पहचान राज्यास गांव निवासी जगदीश बावरी के रूप में हुई. वो मोटरसाइकिल से अरवड़ की ओर जा रहा था, तभी सामने से आई एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.

वहीं, जगदीश ने दम तोड़ दिया. निकट ही खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर पहुंचे. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलियाकलां भेजा. घटना के बाद मार्ग पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details