राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: युवक की पीट-पीट कर की गई हत्या, पुलिस जुटी जांच में - Mahatma Gandhi Hospital

भीलवाड़ा में एक युवक की कुछ अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने मृतक के शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय (Mahatma Gandhi Hospital) की मोर्चरी में रखवाया है. फिलहाल युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे गई है.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या

By

Published : Jun 26, 2021, 1:09 PM IST

Updated : Jun 26, 2021, 1:47 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्‍या कर दी. शनिवार सुबह घटना की सूचना क्षेत्रवासियों की ओर से पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय (Mahatma Gandhi Hospital) की मार्चरी में रखवाया है. हत्‍या की आशंका के चलते पुलिस ने डॉग स्‍क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या

ये है मामला...

प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने बताया कि शनिवार सुबह पटेल नगर विस्‍तार के क्षेत्रवासियों ने सूचना दी कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची और युवक की शव की पहचान की गई. शिनाख्त में युवक की पहचान पटेल नगर निवासी भरत शर्मा के रूप में हुई है.

पढ़ें:धौलपुर: चमरौली हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्या है पूरा मामला...

भजन लाल ने प्रथम दृष्‍टया आशंका जताई है कि युवक से किसी ने बेरहमी से मारपीट की थी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. हत्या की आशंका को लेकर उन्होंने मौके पर डॉग स्‍क्वायड और एफएसएल टीम को बुलाया. घटना की सूचना युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details