भीलवाड़ा. पिछले 3 दिनों से भीलवाड़ा जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा था, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के गुलाबपुरा कस्बे का युवक दिल्ली से गुलाबपुरा आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
दिल्ली से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जहां हाल ही के दिनों में यह युवक दिल्ली से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में आया था. यहां आए युवक की 23 तारीख को कोरोना जांच रिर्पोट भेजी गई थी. जिनकी सोमवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच में पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और युवक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया.
अचानक कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाई, वहीं भीलवाड़ा जिले में 33 से बढ़कर 34 पर यह आंकड़ा पहुंच गया है. दिल्ली से गुलाबपुरा पहुंचने के बाद युवक पॉजिटिव आने से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने गुलाबपुरा प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गुलाबपुरा के अंदर एक पेशेंट पॉजिटिव पाया गया है, यह निश्चित रूप से मैं सोचता हूं कि जब जिले की सीमाएं सील बंद है और कोई व्यक्ति आ नहीं सकता है, तो वह युवक कैसे आया और अगर आ गया तो स्थानीय प्रशासन ने उनको क्यों नहीं क्वॉरेंटाइन करवाया. इसके लिए वे मानते है कि गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी की लापरवाही है.