भीलवाड़ा.रायपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद वायरल वीडियो करने के मामले में बीजेपी ने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल सैनी ने कहा, आज प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है. रायपुर में जो पीड़िता से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल किया गया है, वह बड़ा शर्मनाक है. हम मांग करते हैं कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे और जो पीड़ित परिवार को मुकदमा उठाने के लिए धमकियां मिल रही हैं, उसमें भी पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए.