राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरी चराने गई युवती से दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी, SP से सुरक्षा की मांग - Raipur Police Area

रायपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद वायरल वीडियो करने के मामले में बीजेपी ने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

rape case  भीलवाड़ा न्यूज  रायपुर थाना एरिया  युवती से दुष्कर्म  वायरल वीडियो  पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी  viral video  victim family is getting threats  Mistreatment of a woman  Raipur Police Area
SP से सुरक्षा की मांग

By

Published : Mar 19, 2021, 10:45 PM IST

भीलवाड़ा.रायपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद वायरल वीडियो करने के मामले में बीजेपी ने पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. इसमें उन्होंने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार करने और परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

SP से सुरक्षा की मांग

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल सैनी ने कहा, आज प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है. रायपुर में जो पीड़िता से दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल किया गया है, वह बड़ा शर्मनाक है. हम मांग करते हैं कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे और जो पीड़ित परिवार को मुकदमा उठाने के लिए धमकियां मिल रही हैं, उसमें भी पीड़िता को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए.

यह भी पढ़ें:बकरियां चराने गई युवती से दुष्कर्म के बाद ढाई लाख रुपए मांगने के मामले में 'शैतान' गिरफ्तार

बता दें कि रायपुर थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई युवती से दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने का मामला गर्माता जा रहा है. इस मामले को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शैतान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो अन्य शामिल आरोपियों की तलाश जारी है. वहीं प्रकरण उठाने को लेकर पीड़ित परिवार को आए दिन धमकियां मिल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details