राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: मकान में घिसाई कार्य कर रहे युवक की करंट लगने से मौत - Bhilwara dies of youth due to current

भीलवाड़ा की आरके कॉलोनी में उस वक्त मातम पसर गया, जब एक मकान में घिसाई का कार्य कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस की ओर से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Bhilwara dies of youth due to current
युवक की करंट लगने से मौत

By

Published : Aug 18, 2020, 9:43 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के आरके कॉलोनी क्षेत्र में स्थित मकान में घिसाई का कार्य कर रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके चलते युवक के आवासीय क्षेत्र में मातम का माहौल बन गया. वहीं सुभाष नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भीलवाड़ा जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया, जहां पुलिस की ओर से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.

युवक की करंट लगने से मौत

सुभाष नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने कहा कि टेलीफोन से सूचना मिली की थाना क्षेत्र के आर के कॉलोनी स्थित मकान नंबर-10 में कालसांस निवासी परमेश्वर और उसके पिता लादू लाल रेगर घिसाई कर रहे थे.

इस दौरान परमेश्वर के करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके चलते थाना का जाप्ता मौके पर गया. जहां से मृतक के शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया गया. जहां उसका परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें-धौलपुर : बाड़ी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश

विद्युत लाइन की चपेट में आने से झुलसी छात्रा...

भीलवाड़ा में एक किशोरी 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से झुलस गई थी. घायल युवती को मुआवजा देने की मांग को लेकर ABVP ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. परिषद ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details