राजस्थान

rajasthan

योग गुरु बाबा रामदेव कल आएंगे भीलवाड़ा, शिविर प्रचार को निकाली वाहन रैली

By

Published : May 25, 2023, 8:48 PM IST

योग गुरु बाबा रामदेव कल भीलवाड़ा आ रहे हैं, जहां वो 3 दिवसीय योग शिविर में शामिल होंगे. वहीं, उनके स्वागत की भव्य तैयारी की (Yoga Guru Baba Ramdev in Bhilwara) गई है.

Yoga Guru Baba Ramdev in Bhilwara
Yoga Guru Baba Ramdev in Bhilwara

भीलवाड़ा.योग गुरु बाबा रामदेव कल भीलवाड़ा आएंगे, उनके स्वागत की भव्य तैयारी की गई है. बाबा रामदेव 26 मई को भीलवाड़ा पहुंचेंगे, जहां पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आदित्य विहार तेरापंथ नगर में 27 से 29 मई तक निःशुल्क योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का आयोजन होगा.

शिविर के प्रचार प्रसार व आम लोगों को जानकारी ते लिए गुरुवार शाम को चित्रकूट धाम से विशाल वाहन रैली निकाली गई. वाहन रैली को हरिद्वार से आए स्वामी परमार्थ देव, स्वामी ऋति देव, स्वामी डॉ. संजय देव, स्वामी आदित्य देव, स्वामी डॉ. विजय देव आदि के साथ ही स्थानीय संतों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वाहन रैली में सुसज्जित 50 प्रचार रथ के साथ ही सैकड़ों की संख्या में दोपहिया और चौपहिया वाहन शामिल थे.

इसे भी पढ़ें - Yoga camp in Bhilwara : 27 मई से शुरू होगा योग शिविर, बाबा रामदेव करेंगे शिरकत

इस दौरान आयोजक व कार्यकर्ताओं ने शिविर में आने के लिए आम लोगों के बीच पत्रक वितरित किए. रैली शहर के चित्रकूट धाम से प्रारंभ होकर सिंधु नगर, महाराणा टॉकीज, माणिक्य नगर, रोडवेज बस स्टैंड, नेहरू गार्डन, मजदूर चौराहा होते हुए तेरापंथ नगर में आकर संपन्न हुई. वाहन रैली के दौरान हरिद्वार से आए स्वामी परमार्थ देव सहित अन्य संतों ने रेलवे स्टेशन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

पहले दिन विद्यार्थी संस्कार शिविर -योग शिविर के पहले दिन 27 मई को आदित्य विहार तेरापंथ नगर में शाम 6 से 8 बजे तक बच्चों के लिए विद्यार्थी संस्कार शिविर का आयोजन होगा. कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव बच्चों में संस्कार निर्माण पर अपना विशेष उद्बोधन देंगे. योगासन, प्राणायाम व खानपान पर विशेष मार्गदर्शन भी दिया जाएगा.

वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करने की अपील -शिविर आयोजकों ने आमजन से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने और पार्किंग व्यवस्था बनी रहे इसके लिए संभवत: दुपहिया वाहनों से आने की अपील की. आयोजकों ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की ओर से शिविर में आने वाली बसों की पुलिया के पास रेलवे लाइन की ओर खड़ी करने की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details