भीलवाड़ा.शहर में तीन दिन से चल रही स्टेट सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने लगातार तीसरे साल चैंपियनशिप जीत की हैट्रिक बनाई. विजेता खिलाड़ियों को भीलवाड़ा सांसद और शहर विधायक अवस्थी ने चैंपियनशिप प्रदान की.
तीन दिन से चल रही स्टेट सिनियर रेसलिंग चैम्पियनशिप का रविवार रात समापन हुआ. प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने लगातार तीसरे साल चैम्पियनशिप जीत की हैट्रिक बनाई. वहीं, महिला वर्ग में लगातार तीसरी बार चितौड़गढ़ की पहलवान विजेता बनी. विजेता खिलाडियों को सांसद सुभाष बहेडिया और विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने चैम्पियनशिप प्रदान की. प्रतियोगिता में विजेता पहलवान जलन्धर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.