भीलवाड़ा.जिले में आत्मा परियोजना कृषि विभाग भीलवाड़ा के तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र में महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ. जीएल चावला, उप निदेशक कृषि व पदेन परियोजना निदेशक आत्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नारी शक्ति का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने महिला किसान दिवस की आवश्यकता और उपयोगिता का अर्थ समझाया.
आत्मा ने महिलाओं का कृषि में योगदान व सामाजिक परिवेश में महिला की भूमिका के बारे में अवगत कराया. डॉ. चावला ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को कृषि विभाग की विभिन्न गतिविधियों यथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड, अनुदान संबंधी जानकारी आदि को साझा किया.
उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर ही खेत में उर्वरक का प्रयोग करें, साथ ही कृषि प्रसंस्करण नीति के तहत कृषि प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु आवश्यक जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि अध्ययन क्षेत्र में छात्राएं राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकती हैं.