भीलवाड़ा. श्रम विभाग की नीतियों के खिलाफ श्रमिक संगठन के लोग बुधवार को सड़कों पर उतरे. अखिल भारतीय संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले मजदूरों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं श्रमिकों ने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
प्रदर्शन से पूर्व श्रमिकों ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए एक आक्रोष जुलूस भी निकाला. श्रमिकों ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का पैसा अधिकारी जानबूझकर अटका रहे हैं. वहीं श्रमिकों ने चेतावनी भी दी कि यदि इस संबंध में हमारी कोई सुनवाई नहीं की जाती है, तो आने वाले समय में श्रमिकों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
अखिल भारतीय संयुक्त श्रमिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि श्रमिकों के लिए सरकार की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृत्ति और अन्य योजना का पैसा अधिकारी जानबूझकर अटका रहे हैं. श्रम विभाग के माध्यम से जाने वाले दस्तावेज जयपुर में अधिकारी जानबूझकर रोक रहे हैं. जिस पर बुधवार को शहर के समस्त श्रमिक संगठनों ने एकजुट होकर जुलूस निकाला और कलेक्ट्री पहुंचे. साथ ही जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.