शाहपुरा (भीलवाड़ा). जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित औद्योगिक क्षेत्र के क्रॉसिंग पर एक ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अनियंत्रित ट्रेलर पास में लगे विद्युत पोल से भी जा टकराया.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, शव को कब्जे में लिया और एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार जयपुर के विद्याधर नगर निवासी सेवानिवृत्त कर्नल अरविंद महाजन अपनी पत्नी रेणु महाजन और बेटी देवाश्री के साथ नोएडा से जयपुर जा रहे थे. शाहपुरा पहुंचने पर हाइवे स्थित शहर के औद्योगिक क्षेत्र में जाम लगा हुआ था. जाम से अपनी कार को आगे निकालने के लिए बेटी देवाश्री अपनी कार से नीचे उतर गई और कार को आगे निकलवाने का प्रयास करने लगी.