राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, पुलिस कर रही जांच - शाहपुरा खबर

भीलवाड़ा के शाहपुरा में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टक्कर मारने वाले ट्रेलर को जब्त लर लिया है.

सड़क हादसे में मौत, death in road accident
सड़क हादसे में मौत

By

Published : Feb 1, 2020, 9:54 AM IST

शाहपुरा (भीलवाड़ा). जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 स्थित औद्योगिक क्षेत्र के क्रॉसिंग पर एक ट्रेलर ने महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अनियंत्रित ट्रेलर पास में लगे विद्युत पोल से भी जा टकराया.

सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, शव को कब्जे में लिया और एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार जयपुर के विद्याधर नगर निवासी सेवानिवृत्त कर्नल अरविंद महाजन अपनी पत्नी रेणु महाजन और बेटी देवाश्री के साथ नोएडा से जयपुर जा रहे थे. शाहपुरा पहुंचने पर हाइवे स्थित शहर के औद्योगिक क्षेत्र में जाम लगा हुआ था. जाम से अपनी कार को आगे निकालने के लिए बेटी देवाश्री अपनी कार से नीचे उतर गई और कार को आगे निकलवाने का प्रयास करने लगी.

पढ़ें:चूरू: कार ने मारी बाइक को टक्कर, पिता की दर्दनाक मौत, युवक गंभीर घायल

तभी जयपुर की ओर से क्रॉसिंग कर रहे एक ट्रेलर ने उस को कुचल दिया. हादसे के बाद यहां वाहनों की कतार लग गई. इधर हादसे के बाद पिता और माता का रो रो कर बुरा हाल था. बता दें कि मृतका का पति नोएडा में किसी कंपनी में कार्य करता है और उसकी 1 साल की एक बेटी भी है. वहीं पुलिस ने ट्रैलर को जब्त कर, जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details