भीलवाड़ा. जिले के मदनपुरा गांव में अपने बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने आई एक महिला की बुधवार को हत्या हो गई. जिसका खून से सना शव खेत से बरामद किया गया. हत्या की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, जिले में तेजी से आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. चोरी, लूट व फायरिंग के बाद अब निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है.
ताजा वाकया भीलवाड़ा के मदनपुरा गांव का आया है, जहां अपने बुआ के घर शादी में शामिल होने के लिए आई एक महिला की मंगलवार रात हत्या कर दी गई. वहीं, महिला के शव को गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया. जिसे बुधवार को खून से लथपथ अवस्था में खेत से बरामद किया गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के रायपुर थाना क्षेत्र निवासी मीना कंवर का पीहर भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना क्षेत्र में है.