भीलवाड़ा. शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती के घर में घुसकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या (Murder in Bhilwara) कर दी गई. हत्या का शक युवती के पूर्व पति पर किया जा रहा है. अभी युवती अपने पूर्व पति से दूर अकेली रह रही थी. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने बताया कि भीमगंज थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात हुई है. युवती की उम्र लगभग 25 साल है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेस्ठा मैत्रेयी सहित भीमगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और और जांच में जुट गई. पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने बताया कि युवती की उम्र 25 साल है. उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवती की हत्या करने का प्रयास किया गया है और वह गंभीर रूप से घायल है. जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे और घायल युवती को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.