राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर थाने के पीछे रह रही महिला की हत्या, नातिन गंभीर घायल - बनेड़ा कस्बे की खबर

भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा कस्बे में थाने के पीछे रह रही एक महिला और उनकी नातिन पर अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जहां महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वह नातिन, (बालिका) को उपचार के लिए भीलवाड़ा रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल (FSL) व डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची.

police started investigation
भीलवाड़ा में महिला की हत्या

By

Published : Jul 15, 2021, 12:22 PM IST

भीलवाड़ा. बनेड़ा थाने के पिछवाड़े एक मकान में घुसे अज्ञात लोगों ने महिला और उसकी नातिन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई और नातिन गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए भीलवाड़ा रेफर किया गया है. वहीं, क्षेत्र के अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है. जहां जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि बनेड़ा थाने के पीछे भीलवाड़ा-शाहपुरा बाइपास मार्ग के पास रहने वाले रमेश सांसी के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसकी पत्नी और दोहती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. जिससे महिला की मौत हो गई और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई. नातिन पड़ोसी के पास पहुंची और उसे इस बारे में बताया.

पढ़ें :सचिन पायलट का खास आदमी बता 11 लाख रुपये की ठगी, जानिये क्या है पूरा माजरा

बाद में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, घायल बालिका को उपचार के लिए बनेड़ा के बाद भीलवाड़ा रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व भीलवाड़ा जिले से डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है, जहां मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. वहीं, बनेड़ा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details