भीलवाड़ा. बनेड़ा थाने के पिछवाड़े एक मकान में घुसे अज्ञात लोगों ने महिला और उसकी नातिन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई और नातिन गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसे उपचार के लिए भीलवाड़ा रेफर किया गया है. वहीं, क्षेत्र के अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है. जहां जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि बनेड़ा थाने के पीछे भीलवाड़ा-शाहपुरा बाइपास मार्ग के पास रहने वाले रमेश सांसी के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने उसकी पत्नी और दोहती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया. जिससे महिला की मौत हो गई और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गई. नातिन पड़ोसी के पास पहुंची और उसे इस बारे में बताया.