भीलवाड़ा. सिंचाई विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के किसानों को रबी की फसल की बुआई के लिए पानी मिलना शुरू हो गया है. सिंचाई विभाग के अंतर्गत तीनों जिले के कुल 113 बांध और तालाब आते है. इन समस्त बांधों और तालाबों से रबी की फसल की बुआई के लिए किसानों को नेहरों के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे किसान आसानी से अपने-अपने खेत की सिंचाई के लिए रबी की फसल के रूप में गेहूं, जो ,सरसों और चने की बुआई कर सकें.
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा ने कहा कि इस बार सिंचाई विभाग ने किसानों को अधिक से अधिक आसानी से पानी मिल सके यहीं लक्ष्य रखा है. इसी के तहत हमने समस्त अधिकारियों को फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए है. वहीं तीनों जिले के समस्त बांध और तालाबों से जल वितरण कमेटी की मीटिंग के बाद पानी छोड़ दिया गया है.