राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में रबी फसल की बुवाई के लिए तालाबों में बांधों से नहरों के जरिए छोड़ा गया पानी - तालाबों और बांधों से छोड़ा पानी

भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में किसानों की ओर से रबी की फसल की बुआई के लिए सिंचाई विभाग ने तीनों जिले के समस्त बांधों, तालाबों से नहरों के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं सिंचाई विभाग ने इस बार अंतिम छोर तक हर किसान को पानी उपलब्ध हो यहीं लक्ष्य रखा है.

bhilwara news, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़, नहरों के जरिए छोड़ा पानी, भीलवाड़ा रबी की फसल की बुआई

By

Published : Nov 18, 2019, 11:06 AM IST

भीलवाड़ा. सिंचाई विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ के किसानों को रबी की फसल की बुआई के लिए पानी मिलना शुरू हो गया है. सिंचाई विभाग के अंतर्गत तीनों जिले के कुल 113 बांध और तालाब आते है. इन समस्त बांधों और तालाबों से रबी की फसल की बुआई के लिए किसानों को नेहरों के जरिए पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे किसान आसानी से अपने-अपने खेत की सिंचाई के लिए रबी की फसल के रूप में गेहूं, जो ,सरसों और चने की बुआई कर सकें.

रबी की फसल की बुआई के लिए तालाबों और बांधों से नहरों के जरिए छोड़ा गया पानी

सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा ने कहा कि इस बार सिंचाई विभाग ने किसानों को अधिक से अधिक आसानी से पानी मिल सके यहीं लक्ष्य रखा है. इसी के तहत हमने समस्त अधिकारियों को फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए है. वहीं तीनों जिले के समस्त बांध और तालाबों से जल वितरण कमेटी की मीटिंग के बाद पानी छोड़ दिया गया है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा जेल में जितनी क्षमता नहीं उससे अधिक कैदी, अधीक्षक ने कहा- ट्रांसफर के लिए सरकार को लिखा पत्र

सत्यपाल मीणा ने बताया कि पानी छोड़ने के बाद किसान अपने खेत खलियान में सिंचाई करने मे जुट गये है. साथ ही कहा कि मैं हमेशा तीनों जिले के समस्त तालाबों और बांधों को लेकर कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग करता रहता हूं. जहां भी किसान को पानी नहीं मिलना या पानी कम मिलने जैसी कोई समस्या होती है तुरंत उसका निवारण किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details