भीलवाड़ा.जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद के जिले की शाहपुरा, गुलाबपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद नगरपालिका में 28 जनवरी को मतदान होगा. जहां गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में पार्षद पद के प्रत्याशी का अचानक निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में एक पार्षद प्रत्याशी की मृत्यु की सूचना मिली है. क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह की मृत्यु होने से 28 जनवरी को गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड 8 के सदस्य पद के लिए मतदान स्थगित किया गया है. नगरपालिका के वार्ड 8 से पार्षद प्रत्याशी के निधन के बाद गुलाबपुरा शहर में शोक की लहर फैल गई है. वह दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संवेदना व्यक्त की है और आगामी चुनाव की रणनीति के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.