राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी का निधन, वार्ड 8 के चुनाव हुए स्थगित - Congress candidate died in Bhilwara

भीलवाड़ा जिले में निकाय चुनाव के तहत मतदान से पहले गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र से पार्टी के पार्षद प्रत्याशी के निधन हो गया है. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने उस वार्ड में चुनाव स्थगित कर दिए हैं.

भीलवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी का निधन, Bhilwara Nikaya Chunav
भीलवाड़ा में वार्ड 8 के चुनाव स्थगित

By

Published : Jan 26, 2021, 9:50 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में निकाय चुनाव के तहत भीलवाड़ा नगर परिषद के जिले की शाहपुरा, गुलाबपुरा, जहाजपुर, मांडलगढ़, गंगापुर और आसींद नगरपालिका में 28 जनवरी को मतदान होगा. जहां गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में पार्षद पद के प्रत्याशी का अचानक निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में एक पार्षद प्रत्याशी की मृत्यु की सूचना मिली है. क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ से कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह की मृत्यु होने से 28 जनवरी को गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड 8 के सदस्य पद के लिए मतदान स्थगित किया गया है. नगरपालिका के वार्ड 8 से पार्षद प्रत्याशी के निधन के बाद गुलाबपुरा शहर में शोक की लहर फैल गई है. वह दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संवेदना व्यक्त की है और आगामी चुनाव की रणनीति के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें.एसडीएम ओम प्रभा ने नवीन मतदाताओं के साथ मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नवीन मतदाताओं का किया सम्मान

हार्ट अटैक से निधन

पार्षद प्रत्याशी राजवीर सिंह को कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया था, जहां उनका निधन हार्ट अटैक से बताया जा रहा है, जहां कांग्रेस के आला राजनेताओं में भी शोक की लहर फैल गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details