भीलवाड़ा.बदनौर थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की महिला ने पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस संबंध में रावणा राजपुत समाज के लोगों ने बदनौर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.
वैसे इस संबंध में सिपाही की पिटाई करने वाली महिला ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है. आरोपी सिपाही बुद्धाराम पर आरोप है कि उसने एक महिला से अश्लील हरकत कर उसका फोन नम्बर मांगा. महिला ने यह बात अपने परिजनों को बताई और फिर उनकी उपस्थिति में महिला ने सिपाही बुद्धाराम की पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:हनुमानगढ़ : बेरहमी से पिटाई का VIDEO VIRAL...29 एमएमके चक की है घटना
बदनौर थाने के एक गांव की महिला से बदनौर थाने में तैनात कांस्टेबल ने कथित तौर पर मोबाइल नंबर मांगे. ग्रामीणों ने सिपाही को गांव से बाहर बुलाया. जहां कई ग्रामीण भी मौजूद थे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बदनौर थाने का यह सिपाही लोअर और टीशर्ट में गांव के बाहर एक स्थान पर बाइक पर बैठा दिखाई पड़ रहा है. इसी दौरान एक महिला एक व्यक्ति के साथ बाइक पर बैठकर वहां पहुंचती है. बाइक से उतरकर कुछ कदम चलकर यह महिला बाइक पर बैठे सिपाही के पास पहुंचती है और आते ही सिपाही को थप्पड़ मारने लगती है.
यह भी पढ़ें:कोटा में मारपीट के Viral Video पर पुलिस ने 2 बदमाश पकड़े
बदनौर थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया, इस तरह की कोई बात नहीं है. महिला के पति ने सिपाही को फोन किया था. इसे लेकर औरत से बात करने को लेकर कोई गलतफहमी हो गई थी. उन्होंने कहा, पहले महिला के पति ने सिपाही को फोन किया था. बाद में सिपाही ने महिला के पति को फोन किया था. यह फोन महिला ने रिसीव कर लिया था. इसी गलतफहमी को लेकर वीडियो वायरल हो गया. थाना प्रभारी ने सिपाही से मारपीट जैसी बात से इनकार किया है.