राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Viral Video : चोरी करते हत्थे चढ़ा युवक...ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई - भीलवाड़ा की ताजा हिंदी खबरें

भीलवाड़ा के दरिबा गांव में एक चोर लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. जिसके बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने चोर को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. वहीं, चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गांव वालों का आरोप है कि ये युवक स्मैक पीने का आदी है और लगातार गांव में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

भीलवाड़ा में चोरी का मामला, Villagers beat thief
भीलवाड़ा में चोर की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : Nov 6, 2020, 10:08 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के दरिबा गांव में एक चोर को ग्रामीणों ने चोरी करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने चोर को एक पेड़ पर बांधकर उसकी पिटाई की. ग्रामीणों ने चोर की पिटाई करने के बाद उसे छोड़ दिया, लेकिन अब इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है.

भीलवाड़ा में चोर की पिटाई का वीडियो वायरल

वहीं, इस मामले को लेकर अब तक युवक ने थाने में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है. वीडियो में युवक दरिबा गांव का ही रहने वाला प्‍यार चन्‍द रेगर बताया जा रहा है. गांव वालों का आरोप है कि ये स्‍मैक पीने का आदी है और आए दिन गांव में चोरियां करता है. आज हमने इसे चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

पटेल नगर विस्‍तार योजना अंतर्गत मुआवजा प्रक्रिया से रोक हटाने की मांग

नगर विकास न्‍यास के कामकाज को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे है. बीते दिनों मुआवजे में दिए गए भूखण्‍डों और आवासों में हुए घाटाले के खुलासे के बाद अब कलेक्‍टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने पटेल नगर विस्‍तार योजना के अंतर्गत मुआवजे की प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी. ऐसे में भीलवाड़ा के लोगों ने उनको इस निर्णय पर पुन: विचार की मांग की है. वहीं, युवाओं के एक दल ने भी शुक्रवार को कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मुआवजे पर लगाई गई रोक हटाने और मुआवजे के घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की मांग की है.

पढ़ें-भीलवाड़ा में स्काउट गाइड के छात्रों ने निकाली कोरोना जागरूकता रैली

समाजसेवी हरीश मानवानी ने कहा कि यूआईटी के कुछ अधिकारियों के दलालों से मिलीभगत करके मुआवजे में दिए गए भूखण्‍डों और आवास में घोटाले करने का खुलासा हुआ है. जिसमें जिला कलेक्‍टर ने जांच के आदेश भी दिए हैं. इस घोटाले में करीब 4 से 5 हजार आवासों का अधिकारियों ने औने-पौने दामों में सौदा किया और अधिकांश भूखण्‍ड दलालों को दे दिए. इसके साथ ही जिला कलेक्‍टर ने जो पट्टों पर रोक लगाई है, उससे आमजन परेशान हो रहा है. इसके कारण हमारी मांग है कि पट्टे पर रोक हटाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details