राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Vehicle Thief Gang Busted in Bhilwara : गुलाबपुरा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया राजफाश, स्कूटी और 8 बाइक जब्त...दो शातिर गिरफ्तार - rajasthan news update

भीलवाड़ा की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह (Vehicle Thief Gang Busted in Bhilwara) का पर्दाफाश किया है. गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर एक स्कूटी और आठ बाइक को जब्त किया है.

Vehicle thief gang busted in Bhilwara
भीलवाड़ा में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Dec 26, 2021, 8:46 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश (Vehicle thief gang busted in Bhilwara) कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 स्कूटी और 8 बाइक को भी जब्त किया गया है.

गुलाबपुरा सीआई सतीश मीणा ने बताया कि 24 दिसंबर को थाने में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंद्दु और शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.

पढ़ें.Deeg Murder Case : 40 लाख रुपये का बीमा कराया, फिर क्लेम लेने के लिए कर दी पिता की हत्या...

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बनेड़ा थाना क्षेत्र के सलमान खां और भीलवाड़ा के जवाहरनगर निवासी आसिफ खान को गिरफ्तार किया गया. दोनों बड़े शातिर तरीके से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. वहीं दोनों आरोपियों से 8 बाइक और 1 स्कूटी भी बरामद की गई है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. जिसके बाद कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details