भीलवाड़ा. लद्दाख की गलावन घाटी में 15 जून को चीन सैनिकों ने भारतीय जवानों पर धोखे से हमला कर दिया था, जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए थे. जिसके लेकर इस समय पूरे देश में हर वर्ग का व्यक्ति अलग-अलग रूप से अपना विरोध जता रहा है. ऐसा ही एक नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला. जहां, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चीन का सामान और चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया.
वहीं, इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वदेशी जागरण मंच ने शहर के सूचना केंद्र पर शहीदों को दीप प्रज्वलन और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली. इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, कोई भी व्यक्ति चीन का सामान न खरीदे और न ही कोई दुकानदार चीन का सामान बेचे.