राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में चीन का विरोध, विभिन्न संगठनों ने जलाया चीन का सामान

भीलवाड़ा में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शनिवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चीनी सामान की होली जलाई और राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका.

Bhilwara News, Rajasthan News
विभिन्न संगठनों ने ने चीन के सामान को लगाई आग

By

Published : Jun 21, 2020, 4:34 AM IST

भीलवाड़ा. लद्दाख की गलावन घाटी में 15 जून को चीन सैनिकों ने भारतीय जवानों पर धोखे से हमला कर दिया था, जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए थे. जिसके लेकर इस समय पूरे देश में हर वर्ग का व्यक्ति अलग-अलग रूप से अपना विरोध जता रहा है. ऐसा ही एक नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला. जहां, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने चीन का सामान और चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया.

विभिन्न संगठनों ने ने चीन के सामान को लगाई आग

वहीं, इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्वदेशी जागरण मंच ने शहर के सूचना केंद्र पर शहीदों को दीप प्रज्वलन और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की शपथ ली. इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, कोई भी व्यक्ति चीन का सामान न खरीदे और न ही कोई दुकानदार चीन का सामान बेचे.

पढ़ेंःदेश के PM नरेंद्र मोदी हैं, शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: वसुंधरा राजे

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय महामंत्री चंद्र सिंह जैन ने कहा कि, चीन ने जो कृत्य किया है, उसको उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए. आज पूरे भारत सेना के साथ खड़ा है. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि, चीन के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए. इसके तहत शनिवार को हमने चीन के खिलाफ विरोध जताते हुए भीलवाड़ा शहर के सूचना केंद्र पर चीनी इलेक्ट्रॉनिक सामानों और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर जलाया है. हम सरकार से मांग करते हैं कि, चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि आने वाले समय में चीनी ऐसा कृत्य करने की सोच भी न सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details