भीलवाड़ा.कोरोना संक्रमण के प्रथम दौर में संक्रमण का प्रमुख केन्द्र रहे बांगड़ हॉस्पिटल में कोरोना पीड़ित परिजन के साथ अस्पताल कर्मियों द्वारा मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो के प्रमाणिक होने की पुष्टि नहीं करता है.
इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रबन्धन ने परिजनों के खिलाफ सुभाष नगर थाने में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट करने का एक अन्य मामला दर्ज करवाया है. बांगड़ चिकित्सालय के नर्सिंग सुप्रिटेंडेंड नवीन ने कहा, रिटायर्ड एएसआई अहमद बक्श अपनी पत्नी को लेकर यहां पर आए थे, जो कोरोना पॉजीटिव निकली, जिसका यहां पर भर्ती करके उपचार किया जा रहा था.