भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर पंचायत समिति के पिपलूद ग्राम पंचायत के उपसरपंच ने अपने ही सरपंच पर भ्रष्टाचार और पंचायत की बैठक का रजिस्टर नहीं बताने को लेकर पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारी से शिकायत की थी और 2 दिन से धरने पर बैठा हुऐ थे, लेकिन अभी तक मांगे नहीं मानने के कारण उपसरपंच निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गए. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर से प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उपसरपंच से समझाइश की.
भीलवाड़ा में उपसरपंच चढ़ा मोबाइल टावर पर भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर पंचायत समिति के पीपलुद ग्राम पंचायत के उपसरपंच और वार्ड पंच अपने ही सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गए.
पीपलूद ग्राम पंचायत के उपसरपंच सावन कुमार टांक और समर्थित वार्ड पंच पिछले दो दिनों से पंचायत कार्यालय में धरना दे रहे हैं. उनकी मांगे अभी तक नहीं मानने के कारण शनिवार को निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गए. वहीं, टावर पर चढ़ने से पहले चिकित्सालय स्टाफ ने जाकर भूख हड़ताल पर बैठे उपसरपंच टांक और वार्डपंचों के स्वास्थ्य की जांच की थी.
पढ़ें-भीलवाड़ा: 250 प्लाज्मा डोनर की लिस्ट हुई तैयार, दान करने के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
उपसंरपच टांक का आरोप है कि पंचायत मे गुप-चुप बैठक कर दी जाती है और उन्हें और समर्थित वार्ड पंचों को नहीं बुलाया जाता. वहीं सरपंच और सचिव पर अनियमितताओं का आरोप भी लगाया. टांक ने बताया कि प्रशासन के उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उच्चाधिकारी समाधान के लिए नहीं आए इसलिए मैं टावर पर चढ़ गया.