भीलवाड़ा. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए आमजन में जागरूकता को लेकर आपने पैदल यात्रा और वाहन रैली तो कई बार देखी होगी. लेकिन भीलवाड़ा में एक स्वयं सेवी संस्थान ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक अनोखा तरीका अपनाते हुए अनोखी कोरोना झंझा ग्रुप शोभायात्रा निकाली है.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भीलवाड़ा मे सरकार, जिला प्रशासन, स्वंय सेवी संस्थाएं, संगठन अलग-अलग तरीकों से लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. लेकिन शहर के एक स्वंय सेवी संगठन सुमगंल सेवा संस्थान के अमित काबरा की अगुवाई मे सगंठन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने गधे की शोभायात्रा निकाली गई है.
अमित काबरा का कहना है की इस शोभायात्रा का शुभारंभ कृषि उपज मंडी प्रागंण से हुआ जो कृषि उपज मंडी चौराहे से कृषि उपज मंडी परिसर मे घूमते हुए जेल चौराहे, अजमेर चौराहा सब्जी मंडी होते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर से सेशन कोर्ट, स्टेशन चौराहा होकर गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केन्द्र, गांधी बाजार, बाजार नंबर दो, लक्ष्मी विलास रोड से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड और फिर संकट मोचन हनुमान मंदिर के रास्ते नगर परिषद में समापन किया गया.