राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: भीलवाड़ा में मिट्टी से बनी 600 प्रतिमाएं की जा रहीं वितरित

देशभर में गणेश उत्सव को लेकर खासा तैयारियां देखने को मिल रही है. लोग खास तरीके से गणेश उत्सव मनाना चाहते है. इसी ही कड़ी में भीलवाड़ा की गणेश उत्सव एवं प्रबंधन समिति की ओर से अनूठी पहल की जा रही है, जिसके तहत पर्यावरण को बचाने के लिए के 5 जिलों में 600 मूर्ति वितरण करने का लक्ष्य रखा है.

भीलवाड़ा की खबर, 600 प्रतिमाएं की जाएंगी, वितरित गणेश उत्सव पर अनूठी पहल, भीलवाड़ा गणेश उत्सव पर अनूठी पहल,Bhilwara news, 600 statues will be made, unique initiative on distributed Ganesh festival, unique initiative on Bhilwara Ganesh festival

By

Published : Aug 30, 2019, 12:53 PM IST

भीलवाड़ा. क्षेत्र में इस बार गणेश उत्सव को खास तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही हैं. इसके लिए गणेश उत्सव एवं प्रबंधन समिति की ओर से एक पहल की गई है, जिसके तहत पर्यावरण को बचाने के लिए भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बूंदी और अजमेर जिले में मिट्टी से बनी 6 सौ गणेश प्रतिमा को वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.

मिट्टी से बनी 600 प्रतिमाएं की जाएंगी वितरित

इन प्रतिमाओं की दर 350 से लेकर 1 हजार रुपए रखी गई है. वहीं समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत ने बताया कि उन्होंने पर्यावरण बचाने और समाज को संगठित रखने का संकल्प लिया है. इसके तहत इस बार गणेश चतुर्थी पर लगभग 600 गणेश प्रतिमा मिट्टी की बनाई गई है, जिनका वितरण भीलवाड़ा सहित कई जिलों में किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से मिली राहत

उन्होंने बताया कि गणेश प्रतिमा वितरण कार्यक्रम की साल 1993 में शुरुआत की गई थी. सबसे पहले तीन मूर्तियों से वितरण शुरू हुई. फिर 3 से 30 मूर्तियां वितरित की गई थी. जो आज 600 के करीब पहुंच चुका है. 3.30 फीट की मूर्ति के 350 रुपये और 5 फीट की मूर्ति के एक हजार लागत मूल्य है. वहीं मूर्ति ले जाने वाले भक्तों को भी पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया जा रहा है. गणेश मूर्ति वितरण करने वाले लादू लाल माली ने कहा कि भक्तों को मूर्ति लेने के लिए समिति की ओर से टोकन दिया जाता है. उस टोकन को देने के बाद भक्तों को गणेश प्रतिमा दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details