भीलवाड़ा.विश्व जल दिवस के मौके पर बुधवार को जिले की हुरडा पंचायत समिति की फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सभी को जल बचाने का संकल्प दिलाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया गया. इस मौके पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से श्रमदान भी किया. इस मौके पर हुरड़ा पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ की मौजूदगी में पंचायत समिति क्षेत्र के फलामादा ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित तलाई में गुलाबपुरा एसडीएम, हुरड़ा पंचायत समिति की विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व आमजनों ने श्रमदान किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुरडा पंचायत समिति के प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने कहा कि जल पृथ्वी के प्रत्येक मनुष्य व जीव-जंतु के लिए महत्वपूर्ण है. एक बेहतर भविष्य के लिए आज से ही जल बचाने का संकल्प लेने की जरूरत है, क्योंकि अगर जल है तो ही कल सुरक्षित होगा. आगे उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए आज हर शख्स को सचेत रहने के लिए ही इसे अपना मौलिक कर्तव्य मनना होगा.