राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी की अनूठी पहल, 4 एप किए डवलप, चुनाव में मिलेगी सहूलियत

Rajasthan Assembly Election 2023, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से आयोजित हो, इसके लिए भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अनूठी पहल की है. उन्होंने चार एप डवलप किए हैं, जिसके जरिए अब सुगमता से चुनाव संपन्न हो सकेंगे.

कलेक्टर की अनूठी पहल
कलेक्टर की अनूठी पहल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 8:58 PM IST

कलेक्टर की अनूठी पहल

भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से आयोजित हो, इसके लिए भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने अनूठी पहल की है. कलेक्टर ने चार एप डवलप किए हैं, जिसके माध्यम से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो सकेंगे. इस एप के जरिए मतदान दलों की रवानगी, पोलिंग परसेंटेज की रिपोर्ट और मतदान कार्मिकों की आपसी समन्वय में सहूलियत होगी.

एप से मिली सहूलियत:आईआईटियन भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में संपूर्ण निर्वाचन से जुड़े स्टेट होल्डर को आईटी के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है . उन्होंने बताया कि हमनें चार एप डवलप किए हैं. जिसमें पहला एप "सहज भीलवाड़ा" था उसके माध्यम से होम वोटिंग के प्रभावी पर्यवेक्षण में सहूलियत मिली. इस एप के जरिए हम समय से पहले वोटिंग करवा पाए. कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि इसके माध्यम से प्रत्येक मतदाता के घर जाकर उनकी जीपीएस लोकेशन के साथ फोटोग्राफ भी अपलोड किये थे ताकि राजनेताओं को भी पता रहे की निष्पक्ष रूप से होम वोटिंग करवाई गई.

पढ़ें:धौलपुर की चारों सीट पर चढ़ा सियासी पारा, शह और मात के खेल में बढ़ी सियासी पार्टियों की सक्रियता, जानें सीटवार मौजूदा समीकरण

एसएमएस के जरिए मिलेगी सूचना: निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले एप में समस्त मतदान दालों कार्मिकों के आपस में संपर्क के लिए बनाया गया है जिसका नाम "संपर्क भीलवाड़ा" एप रखा गया है. इस एप के माध्यम से मतदान केंद्र तक पहुंचने में स्थानीय अधिकारियों और कार्मिकों की सूचना उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी ताकि उनको कोई समस्या ना हो. वहीं मतदान दलों की रवानगी के समय उपस्थिति में भीड़ को सुगम बनाने के लिए "सुगम भीलवाड़ा" नाम का एप डवलप किया जिसके माध्यम से उनको आवंटन मतदान केंद्र की सूचना एसएमएस के जरिए मिलेगी.

प्रत्येक 2 घंटे में मिलेगी सूचना:कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि मतदान के दिन मतदान प्रतिशत की समस्या झेलनी पड़ती है इसके लिए सुगम बनाने के लिए "शक्ल वोटिंग रिपोर्ट भीलवाड़ा एप" डवलप किया गया है. इस एप का प्रशिक्षण मतदान दल को दिया गया है जहां मतदान के दिन प्रत्येक 2 घंटे में सूचना प्राप्त होगी और उस दिन मतदान में कमी पाई जाती है तो उस मतदान केंद्र के एरिया में हम टारगेटेड स्वीप गतिविधि आयोजित कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details