भीलवाड़ा.केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं युवा खेल मामलात मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार को भीलवाड़ा जिले की शाहपुरा, जहाजपुर व मांडलगढ़ विधानसभा मुख्यालय पर परिवर्तन संकल्प यात्रा की जनसभा को संबोधित किया. देर शाम भीलवाड़ा सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला. जहां मंत्री ने इंडिया गठबंधन की ओर से देश के ख्यात नाम 14 टीवी एंकरों के टीवी शो में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजने पर कहा कि इन्होंने इमरजेंसी में मीडिया को कुचलने का काम किया था. जब यह सत्ता में थे और अब जब यह विपक्ष में है तब भी मीडिया के लोगों का बहिष्कार करके उनकी आवाज को कुचलने का काम कर रहे हैं. यह संविधान के भी खिलाफ है, क्योंकि संविधान उन्हें बोलने की स्वतंत्रता देता है.
विपक्ष के नेता बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं कभी संविधान को बचाने की कभी बोलने की और प्रेस की आजादी की बात करते हैं मगर इनका एक के बाद दूसरा कृत्य साफ नजर आता है. इमरजेंसी के समय मीडिया हाउसों को कुचला. अब जब यह विपक्ष में है तो मीडिया के लोगों को कुचलने का काम कर रहे हैं. उनकी आवाज को दबाने का बहिष्कार एक तरीका है. शायद कांग्रेस चाहती है कि उनके आगे सभी नतमस्तक हो जाएं इनको लगता है कि देश का मीडिया भी उस परिवार और उनके गठबंधन के आगे नतमस्तक हो जाए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं इमरजेंसी के समय भी आपने मुंह तोड़ जवाब दिया था अभी भी सभी ने मुँह तोड़ जवाब दिया है. इनकी सोच दिखाती है कि अभी भी इनमें अहंकार और घमंड है, लेकिन यह भारत का मीडिया है जो न दबा था न दबा है और न दबेगा.