भीलवाड़ा.उद्यम समागम प्रदर्शनी का शुभारंभ बुधवार को जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर किया. प्रदर्शनी के पश्चात जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि उद्योग नगरी भीलवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के नाते भीलवाड़ा में उभरते उद्यमियों के लिए यह मेला बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा.
भट्ट ने यह भी कहा कि आने वाले समय में उद्योगपतियों के लिए अलग से अप्रेल पार्क भी मनाया जाएगा. वहीं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने कहा कि कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में उद्योगों से संबंधित यहां पर छोटे रूप में छोटी-छोटी स्टॉल लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में 50 से अधिक स्टाल लगाई गई. समागम का मुख्य उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास और संभावनाओं के साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय योजनाओं की जानकारी देना है.