भीलवाड़ा.जिले के जहाजपुर में स्थित अतिशय कारी स्वस्ति धाम में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल सोमवार को भाग लेने के लिए पहुंचे. धारिवाल के जहाजपुर पहुंचने पर स्वस्ति धाम के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां मंत्री शांति धारीवाल ने भगवान श्री मुनिसुव्रत नाथ के दर्शन किए.
मंत्री धारिवाल ने मुनि श्री ज्ञानसागर जी महाराज और आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी से आशीर्वाद लिया. साथ ही धारीवाल ने कहा कि पंचकल्याणक जैसे धार्मिक महोत्सव धर्म से लोगों को जोड़ते हैं. उन्होंने पंचकल्याणक के सफल आयोजन के लिए आयोजक स्वस्ति भूषण माताजी और कमेटी सदस्यों को साधुवाद दिया.