राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रशासन शहरों के संग अभियान: मुख्यमंत्री गहलोत की फटकार का असर...UDH के प्रमुख शासन सचिव अलर्ट माेड पर - भीलवाड़ा में प्रशासन शहरों के संग शिविर

प्रशासन शहरों के संग अभियान में धीमी गति से काम होने पर सीएम गहलोत की नाराजगी के बाद यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने भीलवाड़ा में प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण किया. मीणा ने विभागीय अधिकारियों के काम में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिए.

Bhilwara News , Rajasthan News
यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा

By

Published : Oct 27, 2021, 2:11 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 3:51 PM IST

भीलवाड़ा. प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाराजगी जताने पर अधिकारी एक्टिव मोड पर आ गए है. मुख्यमंत्री की फटकार के बाद यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. मीणा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का निरीक्षण किया. भीलवाड़ा नगर विकास न्यास व नगर परिषद परिसर में चल रहे शिविर में मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कुंजीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद प्रदेश में सभी अधिकारी शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रदेश में अब तक 19 हजार पट्टे जारी किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के सवाल पर कुंजीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने काम नहीं होने की नाराजगी जाहिर की थी. इसलिए सभी अधिकारी फील्ड दौरा कर रहे हैं. विभागीय अफसरों को मौके पर ही अधिक से अधिक समस्य़ाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है.

कुंजीलाल मीणा ने किया शिविरों का निरीक्षण

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। जहां भीलवाड़ा नगर विकास न्यास व नगर परिषद परिसर में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मीणा ने तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम करें. साथ ही जो भी परिवेदना लेकर आते हैं उनका तुरंत मौके पर ही निस्तारण किया जाए. किसी भी तरह की लेटलतीफी औऱ ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

UDH के प्रमुख शासन सचिव

पढ़ें.विपक्ष का वार, रामलाल शर्मा ने कहा- अपना फेलियर छुपाने के लिए परीक्षा के नाम पर इंटरनेट बंद कर रही सरकार

मीणा ने नगर विकास न्यास में चल रहे शिविर के दौरान 44 व्यक्तियों को आवास पट्टे वितरित किए. नगर विकास न्यास में एक परिवादी राधेश्याम ने अपने नामांतरण हस्थान्तरण नही होने पर हाथ जोड़कर पीड़ा जाहिर की जिस पर कुंजीलाल मीणा ने उनका तुरंत निस्तारण करवाया.

19 हजार पट्टे वितरित

कुंजीलाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में यूडीएच विभाग की ओर से 19 हजार पट्टे वितरण किए जा चुके हैं. हमारे पास 27 हजार आवेदन आए थे. जिसका 70% काम पूरा हो चुका है. लेटलतीफी की शिकायत है उन पर कार्रवाई की जा रही है. मैंने सभी अधिकारियों को लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए है. जो लोग अपनी परिवेदना लेकर आते हैं अधिकारी उनका तुरंत निस्तारण करें. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा ने एक परिवादी के हाथ जोड़ने पर तुरंत उसकी समस्या का निस्तारण कर दिया.

Last Updated : Oct 27, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details