भीलवाड़ा. प्रशासन शहरों के संग अभियान की धीमी गति पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाराजगी जताने पर अधिकारी एक्टिव मोड पर आ गए है. मुख्यमंत्री की फटकार के बाद यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. मीणा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविर का निरीक्षण किया. भीलवाड़ा नगर विकास न्यास व नगर परिषद परिसर में चल रहे शिविर में मीणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कुंजीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद प्रदेश में सभी अधिकारी शिविरों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रदेश में अब तक 19 हजार पट्टे जारी किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाराजगी के सवाल पर कुंजीलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने काम नहीं होने की नाराजगी जाहिर की थी. इसलिए सभी अधिकारी फील्ड दौरा कर रहे हैं. विभागीय अफसरों को मौके पर ही अधिक से अधिक समस्य़ाओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है.
कुंजीलाल मीणा ने किया शिविरों का निरीक्षण
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे। जहां भीलवाड़ा नगर विकास न्यास व नगर परिषद परिसर में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मीणा ने तमाम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप काम करें. साथ ही जो भी परिवेदना लेकर आते हैं उनका तुरंत मौके पर ही निस्तारण किया जाए. किसी भी तरह की लेटलतीफी औऱ ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.