राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : गाड़ियों के साइलेंसर चोरी कर पूरे करते थे महंगे शौक, 5 शातिर गिरफ्तार....UP से भी जुड़े हैं तार - भीलवाड़ा जिले की ताजा खबरें

भीलवाड़ा पुलिस ने गाड़ी का साइलेंसर चोरी करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़ गए आरोपियों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इनमें से पकड़े गए दो आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.

youths arrested  rajasthan latest news
गाड़ी का साइलेंसर चोरी कर पूरे करते थे शौक

By

Published : Jun 9, 2021, 12:34 AM IST

Updated : Jun 9, 2021, 11:29 AM IST

भीलवाड़ा.अमीर बनने के ख्वाब और शौक पूरा करने के लिए मारुति इको कार के साइलेंसर चोरी करने वाले 5 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इको कार के साइलेंसर चुराकर उनमें से निकलने वाले मैगनेट और पीजीएम को हजारों रुपए में बेच देते थे. सुभाष नगर थाना पुलिस ने ऐसे 5 आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पकड़ा है जो कई राज्यों में चोरी की वारदातें कर चुके हैं. आरोपियों ने 50 से अधिक वारदातें कबूली हैं. पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की 2 मोटरसाइकिल 1 कटर मशीन और 1 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

गाड़ी का साइलेंसर चोरी कर पूरे करते थे शौक

सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि मलान में रहने वाले भगवती लाल ने थाने में अपनी इको गाड़ी के साइलेंसर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. यह जांच सांगानेरी गेट चौकी हेड कांस्टेबल नरेश कुमार को सौंपी गई. इसके पहले 19 मई को सुभाष नगर थाने में भी इको कार में ऐसे ही साइलेंसर चोरी की वारदात हो चुकी थी. तब पुलिस को समझ आया कि इसके पीछे कोई नेटवर्क है. तफ्तीश के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वांछित अपराधी किशन बावरी, रशीद और दीपक लोहार का नाम सामने आया जिन्हें गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सामने आया कि यह कार से साइलेंसर चोरी कर उससे मैगनेट और पीजीएम को निकालकर उत्तर प्रदेश राज्य में बेच देते थे.

पढ़ेंः दुकान का ताला तड़कर लाखों रुपये के फोन चोरी के आरोप में गिरफ्तार, 7 Mobile बरामद

गिरफ्तर आरोपियों की निशानदेही पर यूपी के रहने वाले दो चोरों को भी दबोचा गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और 1 लाख रुपये नकदी के साथ 1 कटर मशीन बरामद की है. यह लोग एक साइलेंसर से करीब 11 से 12 हजार कमा लेते थे.

एक साल पहले भी पकड़े गए थे आरोपी-

तफ्तीश में सामने आया कि इन चोरों को सुभाष नगर थाने के दीवान नरेश कुमार ने 1 साल पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. अब दोबारा जब साइलेंसर की चोरी बढ़ने की वारदात सामने आई तो इनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने जुर्म करना कबूल किया किया.

सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि पुलिस ने कबाड़ का काम करने वाले लोगों से पूछताछ करने के बाद चोरी की इन वारदातों में लिप्त स्थानीय बदमाशों को पकड़ा जो पहले भी गिरफ्तार हो चुके थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ये साइलेंसर चुरा कर उत्तर प्रदेश के कुछ लोगों को या फिर कहें एक गैंग को बड़ी कीमत में बेचते थे. इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी दो खरीदारों को भी गिरफ्तार किया है.

वारदात को अंजाम देने का तरीका

आरोपी किसी भी शहर में वीआईपी कॉलोनियों में इको और लग्जरी गाड़ियों की रेकी करते थे. कोई गाड़ी लंबे समय तक खड़ी हुई मिलती तो रात में मोटरसाइकिल जाकर वारदात को अंजाम देते थे. एक आरोपी कटर के माध्यम से साइलेंसर को काटता तो दूसरा निगरानी करता था.

ये भी पढ़ें:बांसवाड़ा में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए कांस्टेबल गिरफ्तार, थानाधिकारी फरार

पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने चोरी के इस वारदात में भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा निवासी किशन बावरी, इरास निवासी रशिद अली, भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी दीपक लोहार को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी मोहसीन और अब्दुल मुजीब को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jun 9, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details