राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकार के दो साल: वस्त्र उद्यमियों का छलका दर्द, कहा- हमारी नजरें मुख्यमंत्री की घोषणाओं का अब तक कर रहीं इंतजार

राजस्थान की गहलोत सरकार ने 17 दिसंबर को 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों का कहना है कि हमारी नजरें मुख्यमंत्री की घोषणाओं का अभी तक इंतजार कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट...

Two years of Gehlot government, Opinion of Bhilwara businessmen
वस्त्र उद्यमियों की राय

By

Published : Dec 17, 2020, 10:09 PM IST

भीलवाड़ा.प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों का ईटीवी भारत पर दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि 2 वर्ष से गहलोत सरकार की घोषणाओं पर हम आंख से टकटकी लगाकर इंतजार कर रहे हैं. वहीं, एक छात्रा ने कहा कि प्रदेश में बालिका अत्याचार बढ़े हैं. इससे प्रदेश की बहन-बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. शिक्षित बेरोजगार भी कम पैसे में नौकरी करने को मजबूर हैं.

वस्त्र उद्यमियों की राय-1

मेवाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अनिल मानसिंहगा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भीलवाड़ा वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात है. यहां करीब 18 हजार से 20 हजार करोड़ रुपए का वार्षिक टर्नओवर है. भीलवाड़ा में 400 वीविंग, 22 प्रोसेसिंग और 13 स्पिनिंग यूनिट है. अगर 2 वर्ष की उपलब्धता की बात करें तो कोई बदलाव नहीं आया है, जिसको हम सुविधाजनक मान सकें.

पढ़ें-सरकार के दो साल: भाजपा गहलोत सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र करती रही, लेकिन हर बार विफल रही : रघुवीर मीणा

मानसिंहगा ने कहा कि कुछ समय तो कोरोना काल में चला गया. अगर दूसरे राज्य की वस्त्र पॉलिसी देखें तो वहां की पॉलिसी में टेक्सटाइल में काफी सुविधा है. महाराष्ट्र की पॉलिसी के तहत टेक्सटाइल के लिए बहुत सहूलियत है, वहां बिजली सस्ती है और यहां महंगी बिजली पर काम करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र में उद्योगपति को सस्ती बिजली मिलती है.

2 साल में नहीं मिली कोई सुविधा...

हमारी मांग थी कि लॉकडाउन के समय का फिक्स चार्ज हटाया जाए, जबकि वर्तमान में सरकार ने लैंड टैक्स और फायर टैक्स लगा दिया है. यहां की इंडस्ट्रीज को थोड़ा संबल देने के लिए अगर सरकार कुछ सुविधा देती है तो इंडस्ट्रीज वापस पटरी पर लौट सकती है. लेकिन 2 साल में तो कोई सुविधा नहीं मिली, अब आगे 3 वर्ष हम उम्मीद कर रहे हैं.

पढ़ें-दो साल पूरे होने पर बोले कारोबारी, 'प्रदेश में उद्योगों को लेकर बेहतर कार्य कर रही गहलोत सरकार'

वहीं, भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के महासचिव प्रेम स्वरूप गर्ग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारी नजरें सिर्फ मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर आंख से टकटकी लगाकर इंतजार कर रही है. कुछ कार्यकाल कोरोना काल में बीता, लेकिन उद्योग चालू होने पर विद्युत दरें बढ़ने और लेबर पेमेंट से परेशानी आ गई. हमें सरकार से अनुदान के लिए तरसना पड़ रहा है.

वस्त्र उद्यमियों की राय-2

उद्योग लगाने के लिए नहीं मिल रही जमीन...

प्रेम स्वरूप ने कहा कि नए उद्योग लगाने के लिए जमीन नहीं मिल रही है. साथ ही नए टैक्स लगाए जा रहे हैं और जल की आपूर्ति भी नहीं हो रही है. यहां के उद्योगपति को महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जाना पड़ रहा है. मध्यप्रदेश में कलेक्टर के पास सब पावर है जो एक उद्योगपति आसानी से उद्योग चला सकता है, जबकि राजस्थान में कलेक्टर के पास कुछ पावर नहीं है.

पढ़ें-गहलोत सरकार के दो साल बेमिसाल...विपक्ष को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं : मंत्री सालेह मोहम्मद

उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला कलेक्टर के साथ उद्योग सलाहकार समिति की बैठक हुई, जहां हमने हमारी पीड़ा बताई लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ. यहां तक की वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा के साथ उद्योग मध्य प्रदेश में जा रहे हैं, जिनमें से 3 उद्योगपति को वहां जमीन आवंटित हो चुकी है.

महिला अत्याचार में बढ़ोतरी...

बालिका सृष्टि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में बालिका और महिला अत्याचार बढ़े हैं. यहां तक कि अपराधी खुले में घूम रहे हैं. प्रदेश में बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है. युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, जिससे कहीं बेरोजगार युवाओं ने तो सुसाइड भी कर लिया.

सरकार हर मोर्चे पर विफल: भाजपा

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को 2 वर्ष पूरे हो गए हैं. 2 वर्ष में गहलोत सरकार ने आम जनता के लिए कुछ भी काम नहीं किया. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. भीलवाड़ा का उद्योग ठप है. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ना नीति है और ना नीयत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details