भीलवाड़ा.जिले में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मंगलवार को उपनगर पुर वासियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपनगर पुर की रहने वाली दो महिलाओं पर हनीट्रैप करने और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया. इसके बाद जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.
जिसमें उन्होंने महिलाओं पर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता मोतीलाल सिंघानिया ने कहा कि इनके खिलाफ कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. लेकिन वह उल्टा हमारे खिलाफ दुष्कर्म के गलत मामले दर्ज करवा रही हैं. जिसके कारण कस्बे में इनका भय व्याप्त हो रहा है. उपनगर पुर में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो इनके शिकार हो गए हैं.