राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसा...दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालकों की मौके पर मौत - दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत

भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवाईपुर कस्बे के निकट बुधवार अलसुबह दो मिनी ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें मौके पर ही दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिचालकों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

two trucks face to face
दोनों चालकों की मौके पर मौत

By

Published : Mar 3, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 10:14 AM IST

भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवाईपुर कस्बे के निकट कोटडी चौराहे पर आज बुधवार अलसुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से ट्रक की केबिन बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दोनों ट्रक चालकों के शव बुरी तरह केबिन में फंस गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से केबिन को सही कर दोनों शवों को बाहर निकलवाया. उसके बाद शवों को सवाईपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़लियास पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बड़लियास थाना प्रभारी ने बताया कि भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवाईपुर के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

पढ़ें :मंत्रिमंडलीय समिति की पहली वार्ता विफल...बेरोजगार संघ ने दी ये चेतावनी

उन्होंने बताया कि एक ट्रक में किराना और दूसरे ट्रक में सब्जी भरा था. दोनों ट्रकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, परिचालक केबिन में बुरी तरह फंस गए, जिनको क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल कर पहले सवाईपुर सामुदायिक अस्पताल और फिर जिला अस्पताल में रेफर किया गया. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों तरफ जाम लग गया, जहां पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू करवाया.

Last Updated : Mar 3, 2021, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details