भीलवाड़ा. राजस्थान में भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवाईपुर कस्बे के निकट कोटडी चौराहे पर आज बुधवार अलसुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे से ट्रक की केबिन बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दोनों ट्रक चालकों के शव बुरी तरह केबिन में फंस गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से केबिन को सही कर दोनों शवों को बाहर निकलवाया. उसके बाद शवों को सवाईपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़लियास पुलिस मौके पर पहुंची, जहां बड़लियास थाना प्रभारी ने बताया कि भीलवाड़ा-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सवाईपुर के निकट दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई.