राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : दो हादसों में परिवहन विभाग के 2  गार्डों की मौत

भीलवाड़ा में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग हादसों में परिवहन विभाग के दो गार्डों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों गार्डों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस ने दोनों हादसों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

दो हादसों में परिवहन विभाग के 2  गार्डों की मौत

By

Published : Jun 6, 2019, 7:40 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए 2 हादसों में परिवहन विभाग के दो गार्डों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों गार्डों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों हादसों को लेकर जांच शुरू कर दी है.

दो हादसों में परिवहन विभाग के 2 गार्डों की मौत

शहर में पहला हादसा आजाद नगर में हुआ. जहां परिवहन विभाग का गार्ड जगदीश स्वर्णकार अपने घर के बाहर खड़ा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित बाइक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

वहीं दूसरा हादसा एनएच 79 पर पुर बाईपास हजारी खेड़ा के पास हुआ. जानकारी के अनुसार जहां परिवहन विभाग इंस्पेक्टर चंचल माथुर के निर्देश पर वाहनों की चेकिंग कर रहे गार्ड अलानूर को एक अनियंत्रित कार ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

परिवहन विभाग के गार्ड घीसालाल जाट ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रही एक कार ने बाइक चालक को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके कारण डिवाइडर पर खड़े अलानूर उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. दोनों मृतक गार्डों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details