भीलवाड़ा. उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए भीलवाड़ा शहर में जिला उद्योग केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय उद्योग प्रोत्साहन मेले का गुरुवार को समापन हो गया. मेले में 50 से अधिक स्टॉलों के माध्यम से विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक किया गया. वहीं उद्योगों में हो रहे नवाचार को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ ही मेले का समापन किया गया. मेले में रोबोटिक्स की तकनीक आकर्षण का केंद्र बनी रही.
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपुल जानी ने बताया कि दो दिवसीय उद्यम समागम में उन्होंने विद्यार्थियों और लोगों को जागरूक किया. कॉलेज के छात्र ने यहां पर अवलोकन भी किया और उद्योगों के बारे में भी जाना इसके साथ ही हमने तकनीकी सत्र के माध्यम से भी छात्रों को जागरूक किया है. वहीं हमने यहां पर आने वाले छात्रों को उद्योगों में हो रहे नए नवाचार को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दिलाया.