राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL : भीलवाड़ा के दो भाइयों ने गर्मी में उगाया अनार, हर साल कर रहे लाखों का रोजगार - भीलवाड़ा में कोरोना महामारी

भीलवाड़ा के रूहेपाली गांव के दो होनहार शिक्षित युवा भाइयों ने गर्मी के मौसम में अनार का उत्पादन किया. यूं तो गर्मी के मौसम में अनार का उत्पादन का नहीं होता, लेकिन इन दोनों भाइयो ने अपनी काबिलियत के दम पर ऐसा कर दिखाय है और हर साल लाखों रुपए कमा रहे हैं. कैसे कर दिखाया दोनों भाइयों ने जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

भीलवाड़ा में अनार का उत्पादन, Pomegranate production in Bhilwara
भीलवाड़ा के दो भाइयों ने गर्मी में उगाया अनार

By

Published : May 24, 2021, 10:26 AM IST

भीलवाड़ा.अगर मन में हौसला और हर करने की लगन हो तो हालातों के विपरीत भी सफलता हासिल की जा सकती है. यही कर दिखाया है भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा पंचायत समिति के रूहेपाली गांव के दो होनहार शिक्षित युवा भाइयों ने. जहां देश में गर्मी के मौसम में अनार का उत्पादन कहीं नहीं होता है, लेकिन इन दोनों भाइयों ने इस गर्मी के मौसम में 60 बीघा जमीन में लाखों रुपए की अनार का उत्पादन कर रहे हैं.

भीलवाड़ा के दो भाइयों ने गर्मी में उगाया अनार

पढ़ेंःSPECIAL : कॉरपोरेट संगठनों ने उठाया कोरोना संकट में बीड़ा...जन उपयोगी भवन को बना दिया 100 बेड का अस्पताल

दोनों भाइयों ने ईटीवी भारत के माध्यम से युवाओं को संदेश दिया कि युवा शिक्षित होने के बाद रोजगार के लिए नहीं भटके और अगर कृषि का काम करना है तो बागवानी का काम करें जिससे लाखों रुपए का मेहनताना प्राप्त कर सकते हैं.

पुश्तैनी जमीन पर बागवानी

अपनी मेहनत और काबिलियत से भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के रूहेपाली के दो होनहार युवा बेरोजगार भाइयों ने जिन्होंने डिग्री तक पढ़ाई करने के बाद रोजगार के लिए नहीं भटके और अपने पुश्तैनी जमीन पर बागवानी की शुरुआत कर इस गर्मी के मौसम में लाखों रुपए का अनार का उत्पादन कर रहे हैं.

इन्होंने अनार की कंधारी किस्म की बुवाई की है जो देश में सिर्फ महाराष्ट्र में बोई जाती है, लेकिन वर्तमान में यह किस्म वहां भी खत्म हो चुकी है. देश में ठंड के ही मौसम में ही अनार का उत्पादन होता है, लेकिन इन भाइयों ने फसल चक्र अपनाने के कारण मई महीने की भीषण गर्मी में भी अनार का उत्पादन कर रहे हैं. हालांकि देश में अभी कोरोना जैसी महामारी चल रही है, लेकिन इसके बावजूद भी इन्हें अनार के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

दो भाइयों ने गर्मी में उगाया अनार

पढ़ें- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन के नाम पर साइबर ठगों ने हड़पे 95 हजार, इंतजार करता रह गया बेटा और मां की हुई मौत

जब ईटीवी भारत की टीम को इनके इस काम के बारे में पता चला तो ईटीवी की टीम भी पहुंच गई भीलवाड़ा जिले के युवा भाइयों के खलियान में. जहां गर्मी के मौसम में अनार को तोड़कर उसकी सफाई करके कैरिट में भरे जा रहे हैं.

गर्मी के मौसम में अनार का उत्पादन

जहां अनार के बागान में काम करने वाले रामदेव भील ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मैं इस अनार के बागान में काम करता हूं. गर्मी के मौसम में अनार का उत्पादन यहीं होता है और पक्षियों से इन अनार को बचाने के लिए तमाम बागान के ऊपर नेट लगाई गई है. इनको ड्रिप सिस्टम से पानी दिया जाता है जिससे पानी की बचत भी होती है. यहां प्रतिदिन अनार के सौ कैरिट राजस्थान के अन्य जिलों में बिकने के लिए जाते हैं.

कंधारी किस्म की अनार के दाने बिल्कुल लाल होते हैं

वहीं, अनार के बागान के युवा किसान वीर विरेंद्र विक्रम देव सिंह ने कहा कि मैंने बीए तक पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी के लिए नहीं भटक कर मेरे बड़े भाई के साथ यहां हमारी पुश्तैनी जमीन में अनार की बागवानी की शुरुआत की. 60 बीघा जमीन में अनार के पौधे लगाए हुए हैं. मेरे बड़े भाई महाराष्ट्र में ट्रैक्टर कंप्रेसर का व्यवसाय करते थे वहां अनार का अच्छा उत्पादन देखकर यहां शुरुआत की है. मैं देश के युवाओं को यही संदेश देना चाहता हूं कि अगर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है और उनके पास कृषि की जमीन है तो वह परंपरागत खेती ना करके बागवानी करे ससे अच्छा उत्पादन मिल सकता है. हमने यहां कंधारी किस्म की अनार की बागवानी की है.

पढ़ेंःSPECIAL : कालाबाजारी से आहत युवक ने जुगाड़ कर बना दिया ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर, लागत आई 100 रुपए

वीर विरेंद्र विक्रम देव सिंह के बड़े भाई सत्येंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कंधारी किस्म की अनार के दाने बिल्कुल लाल होते हैं जिस वजह से यह जल्दी बिक जाते हैं. 60 बीघा जमीन में 4000 पौधे लगाए हुए हैं.

हर साल लाखों रुपए की कर रहे कमाई

वर्तमान में सिर्फ राजस्थान में ही गर्मी के मौसम में अनार का उत्पादन होता है. यह राजस्थान के अन्य जिलों में प्रतिदिन बिकने जाती है. 100 से 120 रूपये प्रति किलो होलसेल के भाव से बिक रही है. क्योंकि हम फसल चक्र अपनाते हैं, इसलिए यह अनार गर्मी के मौसम में भी अच्छी तरह उग रहा है. ठंड के मौसम में जब अनार के पौधे पर फ्लावरिंग आती है तब उनकी फ्लावरिंग को तुड़वा देते हैं. जिससे गर्मी में भी उत्पादन होता है. साल में सारे खर्च निकाल कर हमें 50 से 60 लाख रूपये का मेहनताना मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details